श्री गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम
**************************श्री गुरु
पूर्णिमा कार्यक्रम*************************
आषाढ शुल्क पूर्णिमा
दिनांक : 24 जुलाई 2021 (दिन: शनिवार)
स्थान: सरस्वती
विद्या मन्दिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कमला नगर, आगरा (उत्तर प्रदेश)
आज विद्यालय में “ श्री गुरु पूर्णिमा”
कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय प्रधानाचार्य “श्री कृष्णकांत द्विवेदी जी” के निर्देशन
में संपन्न हुआ I कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के ‘हिन्दी’ विषय के आचार्य जी ‘श्री
देवेन्द्र कुमार’ एवं संस्कृत विषय के आचार्य जी ‘ श्री नारायण चतुर्वेदी’ रहेI
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के माननीय सदस्यों के साथ विद्यालय के
छात्रों ने भी सहभाग किया I कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष
दीप प्रज्जवलन व हिंदी वन्दना के साथ हुआ
I तद्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम आरम्भ हुआ I प्रत्येक
आचार्य जी / आचार्या बहिनें कुर्सी पर एवं उनके समक्ष एक छात्र धरती पर आसन बिछाकर
बैठे I श्री नारायण चतुर्वेदी जी ने मंच से गुरु पूजन की प्रकिया निर्देशित की और
भैयाओं ने आचार्य जी का अनुसरण करते हुए गुरु पूजन किया I
सर्वप्रथम
भैयाओं ने गुरुजनों के पेरों का जल से शुद्धिकरण किया, रोली चावल से तिलक किया,
अंगवस्त्र व पुष्पमाला पहनाकर पूजन किया Iबहुत सुन्दर द्रश्य प्रतीत हो रहा था I
ऐसा आभास हो रहा था की पूरा वातावरण भक्ति भाव एवं पवित्रता से भर गया हो I यह
हमारे लिए पहला अनुभव था I मंत्रोचारण के साथ भैयाओं ने गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त
किया I
विद्यालय
के अंग्रेजी विषय के आचार्य जी ‘श्री सुरेश श्रीवास्तव’ एवं हिन्दी विषय की
आचार्या ‘श्रीमती सरला भारद्वाज’ जी ने इस अवसर पर एकल गीत प्रस्तुत किया I
विद्यालय
के उपाध्यक्ष श्री विश्वेन्द्र सिंह चौहान जी ने हम सभी को सम्बोधित करते हुए कहा
की आचार्य जी और छात्रों में आत्मीयता होनी चाहिए I जीवन में हर परिस्थिति में
आचार्य जी को छात्रों का साथ देना चाहिए I सरस्वती शिक्षा परिषद् आगरा महानगर एवं
विद्यामंदिर परिवार के ही पूर्व छात्र ‘श्री राकेश गर्ग जी ने समझाया की हमे
शिक्षक का प्रेम एवं डांट दोनों ही स्वीकार करने चाहिए क्योंकि शिक्षक की डांट से
ही हमे यह अनुभव होता है की हमारे द्वारा जो गलती हुई है, उसकी पुनरावृति न हो I
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कृष्णकांत द्विवेदी जी ने राकेश गर्ग जी की बात को अपने
जीवन से जोड़ने के लिए, अपनी डायरी में नोट करने का आहवान किया I
ऐसा
विशेष कार्यक्रम पहली बार देखने एवं अनुभव करने को मिला I बहुत ही सुन्दर
कार्यक्रम के लिए आदरणीय प्रधानाचार्य जी एवं समस्त आयोजकों को ह्रदय से बहुत बहत
धन्यवाद I
कार्यक्रम
का समापन ‘राष्ट्रगान’ से हुआ I
Comments
Post a Comment