Posts

Showing posts from 2021

श्री गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम

  ************************** श्री गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम ************************* आषाढ शुल्क पूर्णिमा दिनांक : 24 जुलाई 2021 (दिन: शनिवार) स्थान: सरस्वती विद्या मन्दिर, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कमला नगर, आगरा (उत्तर प्रदेश )        आज विद्यालय में “ श्री गुरु पूर्णिमा” कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय प्रधानाचार्य “श्री कृष्णकांत द्विवेदी जी” के निर्देशन में संपन्न हुआ I कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के ‘हिन्दी’ विषय के आचार्य जी ‘श्री देवेन्द्र कुमार’ एवं संस्कृत विषय के आचार्य जी ‘ श्री नारायण चतुर्वेदी’ रहेI कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के माननीय सदस्यों के साथ विद्यालय के छात्रों ने भी सहभाग किया I कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती जी के चित्र के समक्ष   दीप प्रज्जवलन व हिंदी वन्दना के साथ हुआ I तद्पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम आरम्भ हुआ I प्रत्येक आचार्य जी / आचार्या बहिनें कुर्सी पर एवं उनके समक्ष एक छात्र धरती पर आसन बिछाकर बैठे I श्री नारायण चतुर्वेदी जी ने मंच से गुरु पूजन की प्रकिया निर्देशित की और भैयाओं ने आचार्य जी का अनुसरण करते हु